Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने सोमवार को अहमदनगर (Ahmednagar) का नाम बदलने की मांग उठाई है. बीजेपी विधायक गोपीचंद पाडलकर (Gopichand Kundalik Padalkar) ने अहमदनगर को महान योद्धा महारानी पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर (Maharani Ahilyabai Holkar) का नाम देने की मांग की है. उनकी दहील है कि अहिल्यादेवी होल्कर (1725-1795) का जन्म अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में एक मराठी परिवार में हुआ था और बाद में मालवा राज्य की रानी बन गईं (1767 से उनकी मृत्यु तक). पाडलकर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भरोसा जताया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में जल्द फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि दूसरी बार बीजेपी विधायक ने नाम बदलने जाने के लिए आवाज उठाई है.


बीजेपी विधायक ने की अहमदनगर का नाम बदले जाने की मांग


जून 2022 में पडलकर ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा था. उस वक्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी चाहती थी कि अहमदनगर को 'अंबिकानगर' नाम दिया जाए. हाल ही में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला गया है. अब औरंगाबाद 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद 'धाराशिव' के नाम से जाना जाएगा. औरंगाबाद और उस्मानाबाद को नया नाम दिए जाने के बीच बीजेपी विधायक की मांग सामने आई है. छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की मां जीजामाता की याद में पुणे का नाम बदलकर 'जीजौनगर' करने की एक और मांग पिछले महीने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एमएलसी अमोल मितकरी ने उठाई थी.


अहिल्यादेवी होल्कर करने की देवेंद्र फडणवीस से जताई उम्मीद


संयोग से, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अहिल्यादेवी होल्कर पर 'मातोश्री' नामक एक पुस्तक लिखी थी. इंदौर हवाईअड्डे का नाम 'देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डा' रखा गया है. उनके नाम पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (सोलापुर) में दो विश्वविद्यालयों का नामकरण किया गया है. उनकी स्मृति में कई सड़कों, इमारतों, सार्वजनिक स्थानों का भी नाम किया गया है. संसद परिसर में उनके स्टैंड की एक मूर्ति, भारत के विभिन्न हिस्सों में आवक्ष प्रतिमाएं और मूर्तियां लगाई गई हैं. अहिल्यादेवी होल्कर कई फिल्मों, वृत्तचित्रों और टेलीविजन धारावाहिकों में भी अमर रही हैं.


Maharashtra: शिवसेना में कैसे पड़ गई फूट? उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने किया ये दावा