Maharashtra Latest News: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद के किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि मालेगांव के बाद अब अमरावती में भी कई ऐसे संदिग्ध बांग्लादेशी हैं जो कि गलत दस्तावेज और पता देकर अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं. कुछ इसी तरह का पैटर्न मालेगांव में भी दिखाई दिया था, जहां पर नाम किसी और का पता कहीं और का, राशन कार्ड किसी और का और जन्म की तारीख वाला एक प्रमाण पत्र जो किसी और राज्य का.
उन्होंने कहा, "मैं इस संदर्भ में स्थानीय जिला अधिकारियों को भी शिकायत की है और तहसीलदार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं." सोमैया का कहना है कि पहले यह जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट की होती थी, लेकिन बाद में यह पावर तहसीलदार को दे दी गई और तहसीलदार आंख बंद करके लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बांट रहे हैं. यह प्रक्रिया जिस तरह से है ऐसे में कोई भी पेपर में ऐड दे सकता है. यह लोग किसी भी तरह का पता देते हैं लेकिन वेरिफिकेशन होता दिखाई नहीं दे रहा है.
SIT का किया है गठन
बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह से मालेगांव के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी की SIT का गठन विशेष स्पेशल आईजी के नेतृत्व में किया जा रहा है, इस तरह से अमरावती के मामले को भी गंभीरता से लिया गया और इस मामले में भी अमरावती जिला अधिकारी ने SIT का गठन किया है.
हो सकते हैं आतंकी
सोमैया ने आगे बताया कि इस तरह से फर्जी दस्तावेज के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने वाले आतंकी भी हो सकते हैं. इस वजह से इस मामले में अब एटीएस और एनआईए भी जांच करें इसके लिए मैं सरकार से बात करूंगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP के संपर्क में हैं शरद पवार गुट के सांसद-विधायक? अजित पवार ने राज से उठा दिया पर्दा