Maharashtra News: बैंक फ्रॉड मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर एमआरए पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें नोटिस कर सोमवार को अपने बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया था. बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर मुंबई बैंक का चुनाव लड़ने के लिए जाली दस्तावेजों का एक कथित मामले को लेकर अपना बयान देंगे.


पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता धनंजय शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि दरेकर ने मजदूर बनकर और बैंक का चुनाव लड़कर सरकार और मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को धोखा दिया है. 






क्या है मामला


शिंदे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दरेकर ने कई वर्षों तक बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. शिंदे ने आरोप लगाया कि 1997 की शुरुआत में, उन्होंने प्रतिष्ठा श्रम सहकारी समिति में एक मजदूर के रूप में खुद को पंजीकृत कराया और बाद में बैंक में पंजीकृत हो गए. शिंदे ने शिकायत की थी कि दारेकर श्रम श्रेणी के तहत निदेशक पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.


शिंदे ने शिकायत में कहा, "श्रम सहकारी समितियों के उपनियमों के अनुसार, एक मजदूर को सदस्यता दी जाती है, एक व्यक्ति जो एक मैनुअल मजदूर है." पुलिस ने कहा कि दारेकर ने कथित तौर पर यह साबित करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए कि वह एक मजदूर है, जिसके आधार पर उसने श्रमिक वर्ग से चुनाव लड़ा.


यह भी पढ़ें


Nashik Train Accident : नासिक के पास बड़ा ट्रेन हादसा, पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री घायल


Maharashtra News: शरद पवार बोले, BJP विरोधी मोर्चे की अगुवाई करने या UPA अध्यक्ष बनने की नहीं है इच्छा