Maharashtra News: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) भारत में अपना शो करने वाले हैं. इस शो के टिकट काफी महंगे मिल रहे हैं. इस बीच ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस ने बुक माई शो को समन जारी किया है जो इसका टिकट बेच रहा है. मुंबई पुलिस की पहल पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने कहा कि हमारी पार्टी महाराष्ट्र में कालाबाजारी नहीं करने देगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राम कदम ने कहा, ''जो भी इस मामले में शामिल है उन्हें जेल में होना चाहिए. राज्य में किसी को कालाबाजारी नहीं करने दिया जाएगा. यह पैसा कमाने की सोची समझी साजिश है. आयोजक और टिकट बेचने वाली कंपनी इस साजिश में शामिल है. यह कैसे संभव है कि कुछ मिनटों में ही सारे टिकट बिक गए. मुंबई पुलिस इसका जल्द खुलासा करेगी और इस साजिश के कर्ताधर्ता जेल में होंगे.''


बीजेपी नेता ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे की सरकार नहीं है. यह एकनाथ शिंदे की सरकार और दोषियों को सजा मिलेगी. जिन लोगों ने टिकट के पैसे दिए हैं वे जरूर इसे अटेंड करेंगे. टिकट के ब्लैक में बेचने के लिए यह सब किया गया है.


आर्थिक अपराध शाखा ने भेजा समन
बता दें कि मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ आशीष हेमराजानी को समन जारी किया है. यह बुक माई शो की पेरेंट कंपनी है. इसके अलावा कंपनी के टेक्निकल हेड को भी समन किया गया है. उन्हें कोल्डप्ले के टिकट की कालाबाजारी के संदेह में समन भेजा गया है. मामले में जांच चल रही है और उन्हें शनिवार को पेश होने कहा गया है. 


आसमान छू रहे टिकट के दाम, 3 लाख में बेचे जा रहे
दरअसल, अमित व्यास नाम के वकील ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 को होने वाले कन्सर्ट के लिए कंपनी टिकट की कालाबाजारी कर रही है. व्यास ने कहा कि टिकट की असली कीमत 2500 रुपये है जबकि थर्ड पार्टी के जरिए तीन लाख रुपये तक में बेची जा रही है.


ये भी पढ़ें - कोल्हापुर में सास-ससुर ने चलती बस में दामाद का गला घोंटा, इस वजह से उतारा मौत के घाट