Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रदेश में महायुति और महाविकास आघाडी के बीच मुख्य मुकाबला है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने महायुति के सीएम फेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर भी उनकी पार्टी का रुख साफ कर दिया है.


रावसाहेब दानवे ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के घटक दलों के बीच कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा और सीट शेयरिंग का फैसला करने के लिए उम्मीदवार की जीत की संभावना ही एकमात्र पैमाना होगा. दानवे ने संवाददाताओं से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि महायुति के घटक दल मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेंगे.


CM फेस को लेकर क्या कहा?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही लिया जाएगा. चुनाव से पहले कोई भी इस बारे में बात नहीं करेगा." दानवे ने कुछ सीट पर बीजेपी और एनसीपी के बीच दोस्ताना मुकाबले की अटकलों को भी खारिज कर दिया.


'जीत की संभावना एकमात्र पैमाना'
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा. हम सीट बंटवारे के लिए सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेंगे और उसी के अनुसार चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे के फॉर्मूले में उम्मीदवार की जीत की संभावना ही एकमात्र पैमाना होगा."


नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
महायुति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. वहीं महाविकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी शामिल है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें


कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने वीर सावरकर की तारीफ की, कहा- 'बीजेपी के लोग...'