महाराष्ट्र में नतीजों से पहले BJP को झटका, उद्धव गुट में शामिल हुआ ये नेता
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित होंगे. इससे पहले मुंबई बीजेपी के सचिव सचिन शिंदे ने पाला बदलते हुए उद्धव गुट का दामन थाम लिया.
![महाराष्ट्र में नतीजों से पहले BJP को झटका, उद्धव गुट में शामिल हुआ ये नेता BJP leader Sachin Shinde joins Uddhav Thackeray faction befor Maharashtra Election Result 2024 महाराष्ट्र में नतीजों से पहले BJP को झटका, उद्धव गुट में शामिल हुआ ये नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/884821f498011f1d942b2b1c1f4d3d8d1732267266170129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी को नतीजों से पहले झटका लगा है. मुंबई बीजेपी के सचिव और माहिम से पार्टी के नेता सचिन शिंदे अपने कार्यकर्ताओं के साथ उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल हो गए. सचिन शिंदे माहिम में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए हैं.
बीजेपी मुंबई सचिव सचिन शिंदे शुक्रवार (22 नवंबर) को मातोश्री में अपने सहयोगियों के साथ शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनकी कलाई पर शिवबंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर महेश सावंत, सीनेट सदस्य प्रदीप सावंत सहित अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित रहे.
भाजप मुंबई सचिव सचिन शिंदे ह्यांनी आज मातोश्री येथे त्यांच्या सहकाऱ्यांसह शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला. पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांनी त्यांच्या मनगटावर शिवबंधन बांधून पक्षात स्वागत केलं. ह्यावेळी विभागप्रमुख महेश सावंत, सिनेट सदस्य प्रदिप… pic.twitter.com/SeiNoNGQEs
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 22, 2024
माहिम विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. यहां से MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने यहां महेश बलिराम सावंत को टिकट दिया. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है.
शिंदे गुट की शिवसेना ने सदा सरवणकर को मैदान में उतारकर चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया. माहिम विधानसभा सीट से अभी सदा सरवणकर ही विधायक हैं. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे चाहते थे कि इस सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों उनके उम्मीदवार का समर्थन करे. माहिम में ही राज ठाकरे का घर भी है.
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हुई थी. यहां सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ. अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. राज्य की सभी सीटों के लिए शनिवार (23 नवंबर) को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी MVA गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें:
MVA कब करेगी CM के नाम की घोषणा? कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रिजल्ट से पहले दे दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)