Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी को नतीजों से पहले झटका लगा है. मुंबई बीजेपी के सचिव और माहिम से पार्टी के नेता सचिन शिंदे अपने कार्यकर्ताओं के साथ उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल हो गए. सचिन शिंदे माहिम में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए हैं.
बीजेपी मुंबई सचिव सचिन शिंदे शुक्रवार (22 नवंबर) को मातोश्री में अपने सहयोगियों के साथ शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनकी कलाई पर शिवबंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर महेश सावंत, सीनेट सदस्य प्रदीप सावंत सहित अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित रहे.
माहिम विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. यहां से MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने यहां महेश बलिराम सावंत को टिकट दिया. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है.
शिंदे गुट की शिवसेना ने सदा सरवणकर को मैदान में उतारकर चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया. माहिम विधानसभा सीट से अभी सदा सरवणकर ही विधायक हैं. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे चाहते थे कि इस सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों उनके उम्मीदवार का समर्थन करे. माहिम में ही राज ठाकरे का घर भी है.
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हुई थी. यहां सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ. अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. राज्य की सभी सीटों के लिए शनिवार (23 नवंबर) को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी MVA गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें:
MVA कब करेगी CM के नाम की घोषणा? कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रिजल्ट से पहले दे दिया बड़ा अपडेट