Mumbai News: पैर की सर्जरी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray)एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. उनकी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने सोमवार को सागर बंग्ला जाकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.इसके बाद देर रात बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे (Vinod Tawde) ने राज ठाकरे से उनके निवास स्थान शिवतीर्थ में मुलाकात की.राज ठाकरे की मुलाकातों से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है.
राज ठाकरे से और कौन मिलने वाला है
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मंगलवार को बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मिलने वाले हैं. दोनों नेताओं की यह बैठक शिवतीर्थ में ही होगी. इससे पहले भी बीजेपी के कई नेताओं ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी.सोमवार को हुई राज ठाकरे और देंवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने उनसे मेलजोल बढ़ा दिया है. इससे राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
सोमवार की मुलाकात के बाद कई तरह की राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. हाल के दिनों में राज ठाकरे ने बीजेपी का लगातार समर्थन किया है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बीजेपी के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले दिनों हुए पैर के ऑपरेशन के बाद से राज ठाकरे थोड़े दिन के लिए राजनीति से दूर हो गए थे. हालांकि अब उन्होंने नए जोश के साथ फिर से काम करना शुरू कर दिया है.उनके निवास शिवतीर्थ मे बहुत से नेता उनसे मिलने जाते हैं.लेकिन सोमवार को वो खुद उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर गए थे.राजनीतिक गलियारे में राज ठाकरे के इस कदम की काफी चर्चा है.
मुंबई नगर निगम चुनाव में राज ठाकरे
बुंबई नगर निगम के चुनाव में बीजेपी अगर शिव सेना को तबाह करना चाहती है तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इसमें उसकी मदद कर सकती है.हाल के दिनों में राज ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. इस तरह वो अपनी राज्य की राजनीति में अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करते हैं. राजनीतिक टिरप्पणिकारों का मानना है कि नगर निकाय चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन से बीजेपी को फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की अहम मुलाकात, दोनों की ये है तैयारी