Maharashtra Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान को लेकर बीजेपी (BJP) ने दिल्ली में महाराष्ट्र के बड़े नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद आलाकमान ने साफ तौर पर कह दिया है कि "किसी एक व्यक्ती के भरोसे महाराष्ट्र में पार्टी नहीं चलेगी." कोर कमिटी को साथ में लेकर चलना पड़ेगा. "महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को रोकना है तो बीजेपी को मिलकर काम करना पड़ेगा."
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में सीटों के नुकसान के बाद महाराष्ट्र के नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई है. लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी की नजर विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी ने अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने और प्रत्याशी को तैयार रहने के लिए कहा है. पार्टी का कहना है कि "जो गलतियां लोकसभा चुनाव में हुई वह विधानसभा में ना दोहराएं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सत्ता लानी है."
लोकसभा चुनाव में बीजेपी सीटों के लिहाज से बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. इसलिए बीजेपी ने जेडीयू (JDU) और टीडीपी (TDP) के साथ मिलकर सरकार बनाई है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिंगल डिजिट में रुक गई. बीजेपी को सिर्फ 9 सीटें मिली.
महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इन्हीं सब परिस्थितों को देखते हुए बीजेपी के आलाकमान ने साफ कहा है कि अभी अकेला का यहां कोई फैसला नहीं होगा. जो भी फैसला लेना है वो कोर कमिटी के माध्यम से ही लेना पड़ेगा.
महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐसी स्थिति है कि एक तरफ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और बाकी दस नंबर के बाद सभी बड़े नेता आते हैं. जैसे पंकजा मुंडे, आशीष शेलार या चंद्रकांत पाटिल. ऐसे कई बड़े नेता हैं जो दस नंबर के बाद आते हैं. यहां बता दें, कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम फडणवीस ने आलाकमान से अपने इस्तीफे की भी पेशकश की थी.
ये भी पढ़ें: शिवसेना स्थापना दिवस पर शिंदे गुट ने MVA पर बोला हमला, 'जिन लोगों को बालासाहेब ठाकरे...'