Maharashtra Government Schemes: महाराष्ट्र में एकनाथ ने 'लाडली बहन योजना' की तर्ज पर 'लाडला भाई योजना' की शुरुआत की है. सीएम शिंदे के इस फैसले पर अब विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के नेता लगातार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना कर रहे हैं. MVA ने सरकारी योजनाओं को जुमला बताया है. संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र पर पहले से ही इतना कर्ज है, सीएम शिंदे सरकारी खजाने से वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष के आरोपों पर अब बीजेपी नेता और मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने पलटवार किया है.


क्या बोले बीजेपी के मंत्री?
मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, इकोनामिक डेवलपमेंट के लिए उद्योग आना बहुत जरूरी है. एक भी उद्योग अगर आता है तो वह न सिर्फ रोजगार देता है बल्कि टैक्स भी देता है. सारी सुविधाएं उद्योग के लिए उपलब्ध कराना और स्किल्ड लेबर फोर्स उपलब्ध कराना भी बेहद जरूरी है. इसीलिए हमारे विभाग ने यह कौशल विकास की योजना बनाई है.


महाराष्ट्र से उद्योग गुजरात जाने पर बयान 
लोढ़ा ने कहा, महाराष्ट्र में आई हुई कोई भी इंडस्ट्री अभी तक दूसरे राज्य में नहीं गई है. हमारे यहां राज्य में बहुत अच्छा व्यावसायिक माहौल है. हम महाराष्ट्र का भला सोचने वाले लोग हैं. जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी हमने यह नहीं कहा कि महाराष्ट्र से सरकार दूसरे राज्यों में जा रही है.


जितेन्द्र आव्हाड पर साधा निशाना
लोढ़ा ने आगे कहा, मैं जितेंद्र आव्हाड की बातों का जवाब देना नहीं चाहता, लेकिन यह जो योजनाएं हैं उस पर  एक वर्षों से काम हो रहा था. मैं यह विश्वास के साथ काह सकता हूं की जितनी योजनाएं हैं, हमारी सरकर जब तक है...यह सारी योजनाएं लोगों के हितों की योजनाएं हैं. यह सभी योजनाएं परमानएंट है या सिर्फ चुनाव के लिए नहीं है.


विशालगढ़ विवाद पर भी बोले
उन्होंने कहा, वो क्या चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर जिन्होंने अनाधिकृत कब्जा किया है उसे रहना दिया जाए. शिव प्रेमी के भावनाओं का गला काटा जाए? छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों को अतिक्रमण से मुक्त करना यह हमारी जिम्मेदारी है, और हमारे साथ राज्य की 13 करोड़ जनता है.


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और शरद गुट की बढ़ाई टेंशन, विधानसभा में मुंबई की इन सीटों पर ठोका दावा