Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने शिंदे कैबिनेट के दूसरे कैबिनेट विस्तार को लेकर जानकारी दी है. बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल की मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने की उम्मीद है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में 30 जून को शपथ ग्रहण करने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पहली बार 9 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था.


पहली बार में 18 मंत्री हुए थे शामिल


महाराष्ट्र सरकार ने उस समय 18 नए मंत्रियों को अपनी मंत्री परिषद में शामिल किया था. शिवसेना के बागी गुट और भारतीय जनता पार्टी के नौ-नौ सदस्यों को इसमें जगह दी गई, जिसके बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या दो से बढ़कर 20 हो गई. मुनगंटीवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हाल में सरकार बनाई और मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री समेत 20 मंत्रियों को शामिल किया. नियमानुसार, महाराष्ट्र में 43 मंत्री हो सकते हैं और राज्य सरकार में 23 और मंत्री हो सकते हैं.’’ मुनगंटीवार ने कहा कि पिछली सरकार में 33 मंत्री थे.


सीएम और डिप्टी सीएम मंत्रिमंडल विस्तार पर करेंंगे चर्चा


बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार के मामले पर चर्चा करेंगे. नए विधायकों को आम जनता की सेवा करने का मौका मिल सकता है और मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द होने की उम्मीद है.’’ बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद एक महीने बाद 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई जिसमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शामिल थे.


Maharashtra Suicide: पालघर में एक ही परिवार के दो लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


Maharashtra Politics: 'त्योहारों के दौरान राजनीति करना बचकाना व्यवहार', आदित्य ठाकरे का सीएम शिंदे और बीजेपी पर निशाना