Maharashtra News: पुणे के नेताओं को धमकी भरे मैसेज और कॉल आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक राजनेता ने धमकी भरा मैसेज आने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने पुलिस को बताया है कि उन्हें 30 लाख रुपये जबरन वसूली का एक मैसेज आया है, जिसमें अज्ञात आरोपियों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर पैसों का भुगतान नहीं किया गया तो जान से मार दिया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवाड़ में भोसरी के विधायक महेश लंगड़े ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि उनके कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 4 अप्रैल को यह मैसेज आया था.
सिर में गोली मारने की दी धमकी
शिकायत में कहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पैसे न देने पर सिर में गोली मारने की धमकी दी है. इस पूरे मामले को लेकर भोसरी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा हमने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
नहीं थम रहा नेताओं को धमकी देने का मामला
- इससे पहले 4 अप्रैल को पुणे में कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उनसे 25 लाख रुपए की मांग की गई.
- 30 मार्च को पुणे के बीजेपी नेता गणेश बिडकर ने भी 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी.
- 7 मार्च को मनसे नेता वसंत मोरे के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी, आरोपियों ने उनसे 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.
- मार्च में ही पुणे शहर के बीजेपी नेता और पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल के नाम पर एक बिल्डर से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: NCP चीफ शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, इस बात पर जताया कड़ा विरोध