Nitesh Rane Ahmednagar Speech: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.  कणकवली से विधायक राणे ने धमकी भरे अंदाज में अहमदनगर में कहा, ''जो भाषा में समझते हो न, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना.''


नितेश राणे ने अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में रविवार (1 सितंबर) को कहा, ''तुम्हें कौम की अगर चिंता होगी, तो हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना, वरना वो जबान हम कहीं पर रखेंगे नहीं.'' बता दें कि राणे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.


सरला द्वीप के महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में येवला में संपूर्ण हिंदू समुदाय और रामगिरि महाराज के भक्तों की तरफ से 'हुंकार' मार्च निकाला गया. यहीं राणे ने विवादित टिप्पणी की.


नितेश राणे के खिलाफ एफआईआर?


बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस क्षेत्राधिकार में दो अलग-अलग मौकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई है.


उनके खिलाफ तोफखाना पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नितेश राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. तोफखाना पुलिस आज नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.


रामगिरि महाराज के बयान पर हंगामा


बता दें कि महंत रामगिरि महाराज पर ही पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप है. इसके खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया है और एफआईआर भी दर्ज कराई है.


'देवेंद्र फडणवीस को जय शिवाजी कहने का अधिकार नहीं', औरंगजेब से जोड़ते हुए संजय राउत का निशाना