BJP MLA Nitesh Rane on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक नितेश राणे के निशाने पर अक्सर उद्धव ठाकरे रहते हैं. नितेश राणे हमेशा उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते रहते हैं. राणे ने फिर उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा, क्या शिवसेना (ठाकरे समूह) के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में 2004 के दंगों में शामिल थे? पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए.


नितेश राणे की मांग
लोकसत्ता में छपी खबर के अनुसार, इसके साथ ही बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. नितेश राणे ने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र में एक बार फिर दंगे कराने की योजना है. राणे ने यह भी आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले अकोला और नगर के शेवगांव में हुए दंगों के पीछे उद्धव ठाकरे मास्टरमाइंड थे.


संजय शिरसाट का हमला
इस बीच शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने मांग की है कि इन दंगों और नितेश राणे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एसआईटी से कराई जाए. संजय शिरसाट ने कहा, बीजेपी विधायक नितेश राणे द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. वहां जो बैठक हुई (मातोश्री-उद्धव ठाकरे का आवास), उस बैठक में मौजूद नेता, जन अधिकार समिति के महासचिव को इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए. इन छोटे-बड़े दंगों के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच की जानी चाहिए.


विधायक संजय शिरसाट ने कहा, क्या वह बैठक (नीतेश राणे द्वारा बताई गई 2004 की बैठक) दोहराई जा रही है? क्या इसका कोई पार्ट 2 है? इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही ये लोग इन सभी प्रकार का समर्थन करते हैं. हमारे राज्य में दंगे होना ठीक नहीं है. (महाविकास अघाड़ी) ने ढाई साल तक सत्ता भोगी, क्या फिर वही सत्ता हासिल करने के लिए वही हो रहा है? मैं सीधे तौर पर मातोश्री पर आरोप नहीं लगाना चाहता, लेकिन सच सामने आना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर बवाल: भीड़ ने बारात पर किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा