'मुसलमान को डराने की...', नितेश राणे के बयान पर बोला मुस्लिम समुदाय
Maharashtra News: बीजेपी नेता नितेश राणे महाराष्ट्र में हिंदुत्व के प्रबल समर्थक बनते जा रहे हैं. उनका दावा है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और यहां की सभी भूमि हिंदुओं की है.
!['मुसलमान को डराने की...', नितेश राणे के बयान पर बोला मुस्लिम समुदाय BJP MLA Nitesh Rane anti Muslim remarks Shabbir Ahmed Ansari Maharashtra Politics ann 'मुसलमान को डराने की...', नितेश राणे के बयान पर बोला मुस्लिम समुदाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/29/b418bc5a2cc21e0d5583c8895de384df1732891011386694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है और यहां की सभी जमीन हिंदुओं की है. वहीं अब उनके इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में मुस्लिम समाज और अन्य संगठनों ने विरोध किया है. नितेश राणे की टिप्पणी पर ऑल इंडिया मुस्लिम ओबीसी ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शब्बीर अहमद अंसारी ने कहा, "नितेश राणे नफरत फैला रहे हैं. उन्हें भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए, सदियों से इस देश में सिर्फ हिंदू ही नहीं रहते, कई धर्म के लोगों का ये देश है. मुसलमान को डराने की राजनीति की जा रही है.''
'हिंदू मुस्लिम की भूमिका की जा रही तैयार'
शब्बीर अहमद अंसारी के मुताबिक नितेश राणे हर समय मुसलमानों के खिलाफ बात करते हैं और उनके विकास कार्यों में मुसलमानों के लिए जो भी विकास के काम है उसमें बाधा डालते हैं. बीएमसी की तरफ से पास किए गए हमारे लिए उर्दू भवन को भी नितेश ने रोकने के लिए प्रोटेस्ट किया, अब महाराष्ट्र चुनाव खत्म होने के बाद यहां महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए यह हिंदू मुस्लिम की भूमिका तैयार की जा रही है."
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी नितेश राणे के कई बयानों ने सुर्खियों बटोरीं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे 'बटेंगे तो काटेंगे' का समर्थन किया था. जानकारो की मानें तो देश की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में भी महायुति इस नीति को अपनाने वाली है और इस तरह की बयान बाजी इसका हिस्सा है. कुल मिलाकर नितेश राणे के बयान से मुस्लिम समुदाय में रोष है.
ये भी पढ़ें: क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? मुलाकात के बाद शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)