Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को 'जेड प्लस' कैटेगरी की सुरक्षा देने पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. उन्हें सुरक्षा देने पर बीजेपी विधायक नितेश राणे ने सवाल उठाए हैं. 


नितेश राणे ने कहा, "शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा मिली है. 55 CRPF उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. मुझे नहीं पता कि शरद पवार को कौन मारेगा और इन्हें किससे खतरा है? खबर पढ़ी तो सोचा कि क्या देश और प्रदेश में 50 साल बाद भी किसी को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है क्या."


55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को किया गया है तैनात 
बता दें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है. सू्त्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है.


सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है. सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है. 'जेड प्लस' सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है। वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम 'जेड प्लस' से शुरू होता है। इसके बाद 'जेड', 'वाई प्लस', 'वाई' और 'एक्स' आते हैं.


क्या है? जेड प्लस सुरक्षा 
Z+ स्तर की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है. वे हेकलर एंड कोच MP5 सब-मशीन गन और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस होते हैं, और टीम का प्रत्येक सदस्य मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध कौशल में निपुण होता है. वर्तमान में 40 वीआईपी को ऐसी सुरक्षा प्रदान की जाती है.


ये भी पढ़ें: IAS इकबाल सिंह चहल को बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग में मिला ये पद