Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कार से यात्रा कर रहे थे जब उनके वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक्सप्रेसवे के उर्स टोल प्लाजा पर हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राणे, प्रसिद्ध ‘लालबागचा राजा’ गणपति पंडाल में दर्शन करने के बाद मुंबई लौट रहे थे.
शिरगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि राणे की कार जब शाम साढ़े छह बजे टोल प्लाजा के लेन संख्या तीन पर रुकी तो एक ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. इससे कार का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “हमने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.”
बीते दिने साइरस मिस्त्री का हुई थी सड़क हादसे में मौत
बता दें कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में बीते दिन मौत हो गई थी. इससे पूर्व महाराष्ट्र के बड़े नेता विनायक मेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आंकड़ों की माने तो भारत की सड़कों पर इस तरह के हादसों की संख्या डराने वाली है. अगर बात करें पिछले साल 2021 की तो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 4 लाख 3 हजार 116 सड़क हादसे हुए जिसमें कुल 1 लाख 55 हजार 622 लोगों की मौत हो गई.
ऐसा नहीं है कि आधुनिक तकनीक से बने राष्ट्रीय राजमार्ग भी सुरक्षित हैं, वहां भी हादसों की संख्या ज्यादा है. साल 2021 की ही बात करें तो यहां कुल 1 लाख 22 हजार 204 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 53 हजार 165 लोगों की जान चली गई. एनसीआरबी का आंकड़ा यह भी बताता हैं कि साल 2021 में प्रति सौ किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों परऔसतन 40 मौते हुईं. साल 2020 में यह आंकड़ा 36 था.
Maharashtra News: शिक्षकों से नहीं कराया जाएगा कोई गैर-शिक्षण कर्तव्य, सीएम शिंदे ने दिया आश्वासन