Maharashtra Speaker Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में आज सदन के विशेष सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव खत्म हो गया है. इस रेस में शिवसेना उम्मीदवार को हराकर कोलाबा से बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सदन के स्पीकर या अध्यक्ष बन गए हैं. करीब 2 दशक से राजनीति में सक्रिय रहने वाले नार्वेकर पहली बार के विधायक है. बता दें कि कुल 288 सीटों वाले विधानसभा में फिलहाल कुल 287 सदस्य हैं. बहुमत के लिए इसमें स्पीकर को 144 वोट चाहिए थे, जिसमें बीजेपी के नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले हैं.


कल होगा बहुमत परीक्षण


यह भी बता दें कि दो दिवसीय विशेष के दूसरे और आखिरी दिन कल एकनाथ शिंदे को बहुमत सिंद्ध करना होगा. माना जा रहा है कि स्पीकर के चुनाव की तरह सीएम के लिए बहुमत सिद्ध करना भी आसान होगा. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इस बारे में बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के पहले विधायकों का नैतिकता का टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. यह आने वाले समय में ही पता लगेगा कि किसके खिलाफ एक्शन होगा.


विधानसभा में पार्टियों की स्थिति


शिवसेना 55, एनसीपी 53, कांग्रेस 44, बीजेपी 106, बहुजन विकास अघाड़ी 3, समाजवादी पार्टी 2, एआईएमआईएम 2, प्रहार जनशक्ति पार्टी 2, मनसे 1, सीपीआई (एम) 1, पीडब्ल्यूपी 1 , स्वाभिमानी पक्ष 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष 1, जनसुराज्य शक्ति पार्टी 1, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी 1, और निर्दलीय 13. पिछले महीने शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण एक पद रिक्त है. एनसीपी के दो सदस्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि पार्टी के दो अन्य विधायक, अनिल देशमुख और नवाब मलिक, वर्तमान में जेल में हैं.