Maharashtra: बीजेपी विधायक का शिव सेना पर हमला, कहा- टीपू सुल्तान का समर्थन करने वाले अपने गिरेबां में झांकें
Maharashtra News: महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर बीजेपी और शिव सेना की जंग में एक के बाद एक नए बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने शिवसेना पर निशाना साधा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर बीजेपी और शिव सेना की जंग में एक के बाद एक नए बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''अगर आप अपने इतिहास को भूलकर सिर्फ सत्ता के लिए शरण लेने की तस्वीर देखना चाहते हैं, तो आपको ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार की वह घटना याद करनी चाहिए. टीपू सुल्तान ने भारत पर हमला किया था और ठाकरे सरकार का एक मंत्री उनके नाम पर कुछ स्थापित कर रहा है.'' उन्होंने आगे कहा, ''शिवसेना इस पर खामोश है, यह उनका पाखंड है और हम ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करते हैं.''
If you want to see the picture of forgetting one's history & taking shelter just for power, you should see this event of Thackeray-led MVA Govt. Tipu Sultan had attacked India &a minister of the Thackeray Govt is setting up something in his name: Maharashtra BJP MLA Ashish Shelar pic.twitter.com/XczqgP8GTp
— ANI (@ANI) January 25, 2022
बीजेपी विधायक का ये बयान शिव सेना के संजय राउत के बयान के बाद सामने आया है. संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी के नए हिंदुत्ववादी नेता इतिहास भूल गए हैं. राउत ने कहा था, ''शिव सेना पहली पार्टी थी जिसने हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी के नव हिंदुत्ववादी नेता इस इतिहास से अवगत नहीं हैं. लगता है किसी ने इतिहास के पन्ने फाड़ दिए. लेकिन हम समय-समय पर उन्हें जानकारी देते रहेंगे.''
Shiv Sena was the first party in the country to contest elections on the issue of Hindutva...BJP new leaders (Nav Hindutvavadi), are not aware of history, someone has torn the pages of their history. But from time to time we'll give them information: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/TEUecQkqsc
— ANI (@ANI) January 25, 2022
उद्धव ठाकरे ने दिया था ये बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि बीजेपी ने राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए अब कमजोर पड़ गया है. इसमें से अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी बाहर निकल गए हैं.
उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी. शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया.'' उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि बीजेपी को छोड़ दिया. मैं मानता हूं कि बीजेपी का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है. ’’ उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह ‘बर्बाद’ चले गए.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने बीजेपी को याद दिलाया इतिहास, कहा- शिव सेना की जीत देख किया था गठबंधन