Maharashtra: बीजेपी विधायक सुनील कांबले ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे अजित पवार
Sunil Kamble Video: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक सुनील कांबले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. एक कार्यक्रम से जाने के दौरान वो अपना आपा खो बैठे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक सुनील कांबले का एक वीडियो वायरल हो गया है. विधायक ने एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. पुणे के एक अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐसा किया. घटना के वक्त डिप्टी सीएम अजित पवार कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद सुनील कांबले मंच छोड़ रहे थे, इसी दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और वहां खड़े एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया.
बाद में विधायक ने दी सफाई, जानें क्या कहा?
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई भी पेश की. एबीपी माझा के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मारा नहीं था बस धक्का दिया था. विधायक ने कहा, "मैं कार्यक्रम से बाहर आया. मैंने अपना नाश्ता भी नहीं किया था क्योंकि मैं सुबह जल्दी जग गया. मैं अपनी दवाई लेना चाहता था इसलिए मैं जल्दबाजी में बाहर आ रहा था. जब मैं दफ्तर आया तो देखा कि ये सब लाइव है. मैं नहीं जानता की क्या हुआ. मैंने किसी को नहीं मारा. वो शख्स कौन था, मैंने उन्हें नहीं जानता."
दरअसल, पुणे के ससून अस्पताल में कार्यक्रम में जो बोर्ड लगा हुआ था उसमें स्थानीय विधायक सुनील कांबले का नाम शामिल नहीं था. इस बात को लेकर वो नाराज हो गए. जीतेंद्र साटव ने इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज किया था.
सुनील कांबले आगे कहा, "जब मैं मंच से नीचे उतर रहा था वो बीच में आ गए. मैंने उन्हें धक्का देकर हटाया और तुरंत वहां से निकल गया. अगर कोई बहस होती तो मैं वहां रुकता." जब उनसे वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ध्यान से देखिए." विधायक ने कहा कि वो तो न मुझे जानते हैं और न ही मैं उन्हें जानता हूं.