Ambadas Danve News: महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना (UBT) एमएलसी अंबादास दानवे के बयान पर बवाल जारी है. दानवे पर आरोप है कि उन्होंने विधान परिषद में हंगामे के दौरान गालियां दी. इसको लेकर बीजेपी एमएलसी और चीफ व्हीप प्रसाद लाड ने अंबादास दानवे के इस्तीफे की मांग की है.


प्रसाद लाड ने कहा, "मैं विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के इस्तीफे की मांग करता हूं क्योंकि उन्होंने कल मेरी मां और बहन के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. मैंने इस घटना के बारे में सीएम और डिप्टी सीएम से बात की है.''






उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे को भी अपने नेता से इस घटना के बारे में पूछना चाहिए. मैं सरकार से अंबादास दानवे के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं."


प्रसाद लाड आज विधान भवन की सीढ़ियों पर अकेले ही धरना पर बैठे नजर आए. 


दरअसल, महाराष्ट्र विधान परिषद में सोमवार (1 जुलाई) को बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर हंगामा किया. बीजेपी और महा विकास आघाडी (एमवीए) के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. 


बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने परिषद में यह मुद्दा उठाया और कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में हिंदुओं का अपमान किया है. लाड ने राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा की. इसके बाद विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस विधायकों ने तीखा प्रतिक्रिया दी.


महाराष्ट्र MLC चुनाव में उद्धव गुट को 2 तो BJP को मिली एक सीट, विधानसभा चुनाव से पहले क्या हैं इसके मायने?