Maharashtra में बीजेपी एमएलसी के सहयोगी का फेसबुक अकाउंट हैक, भाजपा नेताओं के लिए लिखी गई गालियां
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एमएलसी राजहंस सिंह के एक निजी सहायक ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस अकाउंट से भाजपा नेताओं के लिए गालियां लिखी गईं थी.
Mumbai Crime News: बीजेपी से विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य राजहंस सिंह के एक निजी सहायक ने शिकायत दर्ज कराई है कि पार्टी की नई मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार (Ashish Shelar) के सोशल मीडिया पेज पर अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. दिनेश दहीवलकर, 14 अगस्त को कुरार थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे. दहीवलकर ने कहा कि आशीष शेलार को भाजपा का मुंबई प्रमुख बनाए जाने के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम दादर में एक समारोह आयोजित किया था, जिसमें सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. शेलार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी लोगों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी थी.
शेलार की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में की गई टिप्पणी
दहीवलकर ने आरोप लगाया कि किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और शेलार की पोस्ट के नीचे भाजपा नेताओं के खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की. इसके तुरंत बाद, सिंह ने दहीवलकर को फोन किया और कथित पोस्ट के बारे में पूछताछ की. बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, दहीवलकर ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया और शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पहचान की चोरी और मानहानि के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई.
हाल ही में मुंबई बीजेपी के प्रमुख बने हैं शेलार
बता दें कि जिस नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल पहले शहर के निकाय चुनावों में सबसे अधिक संख्या में जीत हासिल की, उन्हीं आशीष शेलार को फिर से अपनी मुंबई इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पुनर्गठन में चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य इकाई में कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल की जगह ली है. हाल ही में मंत्री बनाए गए मंगल प्रभात लोढ़ा ने शेलार के लिए रास्ता बनाया. बांद्रा पश्चिम के विधायक शेलार, देवेंद्र फडणवीस सरकार में केवल कुछ महीनों के लिए स्कूली शिक्षा मंत्री थे, इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और 2014 के विधानसभा चुनावों में मुंबई में भाजपा को शानदार सफलता दिलाई. बीच में 2017 के बीएमसी चुनाव आए, जिसमें भाजपा ने शिवसेना को लगभग पछाड़ दिया, जिसमें बीजेपी की शिससेना से सिर्फ दो सीटें कम थी.