राज्यसभा में जब अशोक चव्हाण बोले, 'मुझे गर्व है कि मैं कांग्रेस से चुनकर आया था...'
Ashok Chavan News: इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण ने विपक्ष पर झूठा नैरिटेव सेट करने का आरोप लगाया. इस दौरान उनपर कांग्रेस ने तंज कसा.
Ashok Chavan Speech: बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों ने झूठा नैरेटिव चलाया. उन्होंने राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि आज कल नैरिटिव का जमाना है. चाहे सच हो या झूठ हो, नैरिटिव पर कई बार सक्सेस मिलता है और कई बार हार मिलती है.
अशोक चव्हाण ने कहा, ''चुनाव के समय संविधान के बारे में जो बातें हुई, वो सरासर गलत नैरेटिव सेट किया गया. बीजेपी इस संविधान को बदलना चाहती है, ये नैरिटिव चला. कई सांसदों ने इसके बारे में कहा कि ये गलत नैरिटिव चला.''
मुझे गर्व है कि...-अशोक चव्हाण
इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने अशोक चव्हाण का नाम पुकारा और इसके बाद उनका परिचय देते हुए कहा कि वो पहली बार राज्यसभा में बोल रहे हैं. दो बार महाराष्ट्र के सीएम रहे, दो बार लोकसभा के सांसद रहे. चार बार विधायक रहे, विधानपरिषद सदस्य भी रहे. इसी दौरान कांग्रेस के सांसदों ने चव्हाण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से.
फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे अशोक चव्हाण
इसपर चव्हाण ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं कांग्रेस से चुनकर आया था. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे अशोक चव्हाण लोकसभा चुनाव से पहले 13 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र से चव्हाण को राज्यसभा भेजा.
नीट पर क्या बोले अशोक चव्हाण?
अशोक चव्हाण ने कहा, ''नीट के बारे में चर्चा की मांग की जा रही है. इसमें किसी को दो राय नहीं है कि जांच होनी चाहिए, एक्शन होना चाहिए. सिस्टम में बदलाव किया जानी चाहिए. बीजेपी के संकल्प पत्र में भी वादा है कि परीक्षा में पेपर लीक होने पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाएंगे.''
उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और राहुल गांधी...'