महाराष्ट्र सदन में 'CM सुइट' में रुकना चाहती हैं कंगना, संजय राउत बोले- 'राष्ट्रपति भवन में क्यों नहीं...'
Kangana Ranaut News: संसद के नए सत्र की शुरुआत पर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सदन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सभी कमरों को देखा तो उन्हें सीएम सुइट पसंद आया, जिसमें उन्होंने रुकने की इच्छा जताई.
![महाराष्ट्र सदन में 'CM सुइट' में रुकना चाहती हैं कंगना, संजय राउत बोले- 'राष्ट्रपति भवन में क्यों नहीं...' BJP MP Kangana Ranaut wants stay in Maharashtra Sadan CM Suite Delhi Sanjay Raut said Why not Rashtrapati Bhavan महाराष्ट्र सदन में 'CM सुइट' में रुकना चाहती हैं कंगना, संजय राउत बोले- 'राष्ट्रपति भवन में क्यों नहीं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/509cd9e80feb1fb10ca98138ed84692c1719370394007489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में मुख्यमंत्री के आलीशान सुइट में रुकने की इच्चा जताई है. इसके बाद कंगना की इस बात से मंगलवार (25 जून) को सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. संसद के नए सत्र की शुरुआत पर सोमवार को कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सदन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लगभग सभी कमरों को देखा, उन्हें सीएम का बड़ा सा सुंदर सुइट पसंद आया.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सीएम के सुइट की मांग करने के लिए कंगना की आलोचना करते हुए इसे बेतुका बताया. साथ ही कहा कि "वह महाराष्ट्र भवन पर नजर रखने के बजाय राष्ट्रपति भवन में क्यों नहीं रह सकतीं." कांग्रेस की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने थोड़ी नरमी दिखाते हुए कहा कि "अभिनेत्री कंगना रनौत एक नव-निर्वाचित सांसद हैं, उन्हें ऐसे मामलों में प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं हो सकती है, इसलिए उन्होंने यह मांग की होगी."
एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि "लगभग तीन साल पहले तत्कालीन एमवीए के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हुए टकराव पर कंगना रनौत ने मुंबई और महाराष्ट्र की तुलना पाकिस्तान से की थी. अब वह अचानक दावा करती हैं कि महाराष्ट्र उनके दूसरे घर जैसा है, तो उन्होंने अपनी जन्मभूमि के बजाय अपनी कर्मभूमि से लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ा?"
बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी विधायक नितेश एन राणे ने एमवीए नेताओं पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि "उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि बदनाम पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कितने दिनों तक उद्धव ठाकरे के आवास पर थे. राणे ने एसएस (यूबीटी) नेता राउत पर उनकी टिप्पणियों के लिए भी हमला किया और कहा कि कंगना रनौत एक निर्वाचित सांसद हैं, जबकि संजय राउत राज्यसभा के माध्यम से पिछले दरवाजे से संसद में प्रवेश किए हैं."
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि चूंकि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित सांसद हैं, इसलिए उन्हें महाराष्ट्र सदन के बजाय हिमाचल भवन के अधिकारियों के सामने ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए थे. उन्होंने उनकी मांग को खारिज कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)