(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्धा से BJP सांसद की बहू निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, ससुर रामदास तडस पर लगाए थे गंभीर आरोप
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के वर्धा सीट से निवर्तमान सांसद के लिए चुनाव से पहले असहज स्थिति पैदा हो गई है. उनकी बहू ने उनपर प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: वर्धा से बीजेपी के सांसद रामदास तडस (Ramdas Tadas) को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनकी बहू ने गुरुवार को उनके परिवार पर उत्पीड़न, मारपीट और यातना देने का आरोप लगाया. वह लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में उन्हें चुनौती दे रही हैं. पूजा तडस (Pooja Tadas) ने अपने 17 महीने के बेटे के साथ शिवसेना-यूबीटी की उपनेता सुषमा अंधारे के साथ गुरुवार को मीडिया से बात की. परिवार पर गंभीर आरोप लगाए.
पूजा ने तर्क दिया कि लगभग तीन साल पहले उनके पति पंकज आर.तडस को रेप के आरोप से बचाने के लिए उन्हें कथित तौर पर शादी के लिए मजबूर किया गया था. उसके बाद से उन्हें यातना दी गई, लोहे की छड़ से पीटा गया. जिस फ्लैट में वह रहती थीं, उससे बाहर फेंक दिया गया और यहां तक कि कई मौकों पर भोजन देने से इनकार भी किया गया.
पीएम मोदी से मिल मांगेंगी न्याय
पूजा तडस ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को चुनाव प्रचार के लिए वर्धा आ रहे हैं. मेरी उनसे मिलने और देश की बेटी के रूप में न्याय की अपील करने की योजना है." तडस परिवार द्वारा कथित तौर पर किए गए उत्पीड़न पर उन्होंने कहा कि उन्हें फ्लैट तक ही सीमित रखा गया और शारीरिक रूप से एक वस्तु की तरह इस्तेमाल किया गया लेकिन बेटे के जन्म के बाद उनके पति ने उन्हें अस्वीकार कर दिया. पति और उनके ससुर रामदास तडस ने बच्चे की डीएनए जांच के लिए भी कहा.
बेटे का DNA टेस्ट की कर रहे मांग - पूजा
पूजा ने मांग की, "मैं इस तरह के दुर्व्यवहार, अपने बच्चे के डीएनए टेस्ट के नाम पर अपमान और अन्य प्रकार के उत्पीड़न से गुजर रही हूं. अगर एक सांसद के रूप में रामदास तडस अपनी ही बहू को न्याय नहीं दे सकते, तो समाज के लोगों के लिए वह क्या करेंगे? मैं चाहती हूं कि मेरी मदद के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप हो.''
पूजा तडस ने दावा किया कि जब वह एक बार रामदास तडस के घर गई थीं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और लोहे की रॉड से उन पर हमला किया गया. जिस फ्लैट में वह रह रही थीं, उसे तडस परिवार ने बेच दिया. उसके बाद उन्हें फ्लैट से बाहर निकाल दिया गया. उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी.
रामदास तडस ने आरोपों पर दिया जवाब
रामदास तडस जीत की हैट्रिक लगाने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बहू के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा : "मेरा अपने बेटे (पंकज) या उसकी पत्नी (पूजा) के साथ कोई संबंध नहीं है, वे मेरे साथ नहीं रहते. उन्होंने मुझे बताए बिना शादी कर ली."
ससुर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी पूजा
पूजा तडस ने इसका प्रतिवाद करते हुए पूछा कि यदि उन्होंने अपने बेटे (पंकज) को अस्वीकार कर दिया है, तो वह अभी भी तडस के घर में क्यों रह रहे हैं, जबकि उन्हें छोटे बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया है? पूजा तडस ने अपने ससुर के खिलाफ वर्धा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सुषमा अंधारे ने कहा कि वह न्याय के लिए रो रही एक व्यथित महिला का समर्थन करेंगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: शिंदे गुट की फाइनल लिस्ट कब तक? संजय शिरसाट ने बता दी तारीख