Unmesh Paatil Meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में महायुती के अंदर धीरे-धीरे उम्मीदवारों का एलान हो रहा है. सबसे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, इसके बाद अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया.


एक तरफ जहां नेताओं को टिकट मिल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कुछ नेताओं के टिकट भी काटे जा रहे हैं. बीजेपी ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटील को टिकट नहीं दिया है. टिकट नहीं मिलने से पाटील नाराज हैं और आज उन्होंने 'मातोश्री' में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है.


महाराष्ट्र में सांसद संजय राउत की उन्मेश पाटील के साथ हालिया मुलाकात से उन्मेश पाटील के संभावित रूप से शिवसेना के भीतर उद्धव ठाकरे के गुट में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच, बीजेपी ने जलगांव लोकसभा सीट के लिए स्मिता वाघ को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट नहीं मिलने पर मौजूदा सांसद उन्मेश पाटील की नाराजगी की खबर सामने आ रही है.


इसके बाद उन्मेश पाटील ने बिना समय बर्बाद किए मंगलवार को सीधे मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, जिससे उनकी संभावित बदलाव के बारे में और अटकलें तेज हो गईं. संजय राउत से मुलाकात के बाद उन्मेश पाटील ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसे एक दोस्ताना मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इस दौरान वो तत्काल कोई बयान देने से भी बचते दिखे.


पाटिल ने कहा, "संजय राउत और हमने संसद में एक साथ काम किया है. राजनीति से परे मित्रता कायम रखनी चाहिए. हमारी हमेशा चर्चा होती रहती है. उन्मेश पाटील ने साफ किया है कि हर चीज को राजनीति के तौर पर न देखें. मैं आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं. मैं आपसे आपके सभी सवालों, आपके मन में चल रहे सभी सवालों के बारे में विस्तार से बात करूंगा. अब मुझे लगता है कि आज मेरा बोलना उचित नहीं है. तुम्हें ना कहना दुखदायी है. इसलिए मैं आपसे अलग तरह से बातचीत करूंगा. पाटील ने ये भी कहा है कि वह कल सुबह इस बारे में विस्तार से बात करेंगे."


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महायुती में सीट बंटवारे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, 'हम जल्द ही...'