महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है. इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय मिलने पर संशय है. बीजेपी गृह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं है.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना का कहना है कि जब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो गृह मंत्रालय उनके पास था. इसी हिसाब से शिंदे अगर डिप्टी सीएम बनते हैं तो गृह विभाग उनके पास रहना चाहिए. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.
सूत्रों की मानें तो शिवसेना को शहरी विकास और MSRDC विभाग मिल सकता है. महाराष्ट्र में 10 से अधिक शहरों में पालक मंत्री (गार्जिन मिनिस्टर) की भी मांग शिवसेना ने की है.
शिवसेना ने विधानसभा चुनावों में 57 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपने अब के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 132 सीटों पर जीत हासिल की है. ये बहुमत के आंकड़े से महज 13 ही कम हैं. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है.
अगर बीजेपी की 132 और एनसीपी की 41 सीटों को ही मिला दें तो आसानी से सरकार बन सकती है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बीजेपी शिवसेना को सम्मान देना चाहती है क्योंकि बीता चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर ही लड़ा गया है.
बता दें कि महायुति की सरकार के गठन के मुद्दे पर सोमवार को महायुति की बैठक होनी थी. लेकिन एकनाथ शिंदे की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी के चलते महाराष्ट्र में महायुति की बैठक नहीं हो पाई. शिवसेना और एनसीपी विधायक दल क नेता का चुनाव कर चुकी है. 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.
एकनाथ शिंदे को लेकर रामदास अठावले का अब तक का सबसे बड़ा दावा, मिलेगा ये पद?