Raj Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ दिनों से ये चर्चा है कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को बीजेपी ने महागठबंधन में शामिल होने की पेशकश की है. अब इस खबर पर शिवसेना के शिंदे गुट ने प्रतिक्रिया दी है. स्कूल शिक्षा मंत्री और शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा, हम चाहते हैं कि राज ठाकरे हमारे साथ रहें. जब मुंबई के हित की बात आएगी तो वह हमारे साथ होंगे.'
क्या बोले दीपक केसरकर?
दीपक केसरकर ने कहा, जब नए बदलाव होते हैं तो कुछ रुकावटें आती हैं. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि ये बाधाएं स्थायी हैं. राज ठाकरे को मुंबई बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि जब हम देखेंगे कि मुंबई के हितों की पूर्ति हो रही है तो राज ठाकरे हमारे साथ होंगे.' निःसंदेह मैं चाहता हूं कि वे हमारे साथ रहें. लेकिन, निश्चित रूप से, यह निर्णय वरिष्ठों को लेना होगा. यह फैसला बीजेपी या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेना है. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, राज ठाकरे एक साहसी नेता हैं. उनका भाषण सुनने के लिए लाखों लोग जुटते हैं. यही उनकी ताकत है. मुझे लगता है कि उनकी ताकत का इस्तेमाल महाराष्ट्र के साथ-साथ मुंबई के हित में भी किया जाना चाहिए.'
राज ठाकरे ने क्या कहा?
पदाधिकारियों की बैठक के बाद राज ठाकरे ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मनसे की भूमिका वास्तव में क्या होगी? इस पर राज ठाकरे ने कहा, ''चीजें हालात के हिसाब से तय होती हैं. अब आप सभी इसके अभ्यस्त हो गए हैं. लेकिन हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि महाराष्ट्र हमसे धोखा न खाए. बता दें, देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होगा जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.