Maharashtra Politics: 'चुनावी राज्यों में सस्ते सिलेंडर का वादा, महाराष्ट्र में क्यों नहीं', नाना पटोले ने BJP पर बोला हमला
Nana Patole on BJP: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सस्ते सिलेंडर का वादा करने पर बीजेपी पर निशाना साधा है और पूछा है कि, महाराष्ट्र में उसी दर पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति क्यों नहीं कर सकती.
Assembly Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे चुनावी राज्यों में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर सकती है, तो वह महाराष्ट्र में उसी दर पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति क्यों नहीं कर सकती. बीजेपी चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रियायती दरों पर सिलेंडर देने का वादा कर रही है. इन राज्यों के अतिरिक्त मिजोरम और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.
क्या बोले नाना पटोले?
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजेपी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में सिलेंडर की कीमत 450 रुपये करने का वादा कर रही है. वे महाराष्ट्र में ऐसा क्यों नहीं कर सकते? महाराष्ट्र के लोगों ने ऐसा क्या पाप किया है कि उन्हें गैस सिलेंडर के लिए इतनी मोटी रकम चुकानी पड़ रही है.’’ उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, जिसके तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, सही ढंग से लागू नहीं हो रही है, लेकिन इस योजना के कारण केरोसिन की आपूर्ति बंद हो गई है. पटोले ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने का आरोप लगाया.
आरक्षण पर बोले नाना पटोले
एमपीसीसी अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी जानबूझकर मराठों और ओबीसी के बीच टकराव पैदा कर रही है और मराठों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के रुख के पीछे भी पार्टी है. यहां अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे सरकार आरक्षण के मुद्दे पर दोनों समुदायों को गुमराह कर रही है. बता दें, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर पहले से ही अनशन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: मथुरा में ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, आदित्य ठाकरे करेंगे उद्घाटन