BJP Demands Nawab Malik's Resignation: एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी(BJP) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrkant Patil) ने नवाब मलिक से इस्तीफे की मांग की है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए. हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. ऐसा नहीं करने पर हम विरोध करेंगे. ये कैसे सरकार चला रहे हैं? महाराष्ट्र के मंत्रियों पर लगे आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पढ़कर थक जाएंगे.''
जहां एक तरफ बीजेपी लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है वहीं, एनसीपी (NCP) इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है. नवाब मलिक ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह झुकेंगे नहीं. लड़ेंगे और जीतेंगे. यहां बता दें कि ईडी बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में पूछताछ के लिए नवाब मलिक के घर पहुंचे और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन को लेकर मुंबई में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक से पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक दाऊद के भाई इकबाल कासकर से जो पूछताछ हुई थी, उसके आधार पर ही नवाब मलिक से पूछताछ हुई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला
NIA ने एक नया मामला दर्ज किया और अपनी FIR में कहा है कि दाऊद ने स्पेशल यूनिट बनाया है जो कि भारत के नेता, व्यापारी और दूसरे बड़े लोगों को निशाना बना सकती है. इसके लिए विस्फोटक, ख़तरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हीं दोनों FIR के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
इसी को लेकर बीते दिनों ईडी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी. अब इसी मामले को लेकर ईडी ने नवाब मलिक से पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें
Nawab Malik Arrested: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं झुकेगा नहीं...'