Maharashtra News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सौमैया ने राज्य सरकार को चुनौति दी है कि वो उनके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज करें. इसे लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस डर रही है कि मैं उनके नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर कर दूंगा. इसलिए वो मेरे खिलाउ मामला दर्ज करने के लिए हंगामा कर रहे हैं.


सौमेया ने कहा, ''मैं ये कहना चाहूंगा कि महा विकास अघाड़ी सरकार पहले ही मेरे खिलाफ 13 मामले दर्ज कर चुकी है. वे एक और मामला दर्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं.” यहां बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने किरीट सौमेया के खिलाफ जांच करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बीजेपी नेता शहरी विकास विभाग के कार्यालय की ऑफिशियल कुर्सी पर बैठे हैं. उनके पास फाइलों को ढेर भी देखा जा सकता है.


इसे लेकर सावंत ने सवाल उठाया कि बीजेपी नेता शहरी विकास विभाग के कार्यालय में कैसे चले गए? उन्हें किस अधिकारी ने ऐसा करने की इजाजत दी? या फिर वे बिना किसी इजाजत के ही अंदर चले गए? यदि उन्होंने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन किया है, तो हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करतै हैं. सरकार को जांच का आदेश देना चाहिए.


हालांकि सौमेया ने इन आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित विभाग से आरटीआई के तहत कुछ जानकारी मांगी थी. जिसके चलते मैं वहां गया था. सौमैया ने कहा, ''सत्तारुढ़ पार्टी को किस बात की चिंता सता रही है कि मैं किसकी फाइल को जनता के सामने लाना वाला हूं. क्या वो शिव सेना विधायक रविंद्र वायकर की लैंड डील है या पीडब्लयूडी मिनिस्टर अशोक चव्हाण या फिर कोई और ?''


यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट, यहां जानें ताजा आंकड़े


Maharashtra News: डेटिंग ऐप से महिला ने की व्यक्ति से दोस्ती, फिर दोस्तों के साथ बंधक बना वसूली छः लाख से अधिक की फिरौती


Vaccination in Maharashtra : महाराष्ट्र में वैक्सीन को लेकर सामने आया ये चौंकाने वाला आंकड़ा, प्रशासन ने जताई चिंता