BMC Budget 2022: बीएमसी ने 17 प्रतिशत बढ़ाया बजट, बीजेपी बोली- इससे निगम हो जाएगा दिवालिया
बीएमसी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना बजट पेश किया. बीएमसी ने इस बार कुल 45,949 करोड़ का बजट पेश किया जो कि पिछले साल से 17.7 प्रतिशत ज्यादा है.
BMC Budget 2022: बीएमसी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना बजट पेश किया. बीएमसी ने इस बार कुल 45,949 करोड़ का बजट पेश किया जो कि पिछले साल से 17.7 प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन बीएमसी के इस बजट से बीजेपी खासा खुश नजर नहींआ रही है. बीजेपी का कहना है इस बजट के कारण बीएमसी बैंक करप्ट हो सकती है.
बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा, ''यह बजट निगम को दिवालियेपन की ओर ले जाएगा. यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि इसमें बीएमसी की आय बढ़ाने के कोई प्रयास नहीं किया गया है. कैसे बीएमसी विकास कार्यों को पूरा करेगी? क्या यह आंतरिक ऋण लेने और आरक्षित निधि से 69% धन का उपयोग करके किया जाएगा ? बीएमसी की कमाई कैसे बढ़ाई जाए, इसका कोई विजन नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''बीएमसी में कई परियोजनाएं अभी भी अपना अंतिम आकार पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं या दी गई समय सीमा के भीतर पूरी होनी बाकी हैं. इसका एक उदाहरण तटीय सड़क परियोजन है. पिछले बजट की तुलना में, बीएमसी ने अपनी आवंटित राशि का केवल 40% खर्च किया और पिछले साल घोषित कई योजनाएं केवल कागजों पर ही रह गईं और कुछ भी अमल में नहीं आया.''
बजट में क्या है खास
बीएमसी ने बजट में 3,200 करोड़ रुपये तटीय सड़क परियोजना और 6,933 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा निगम चुनाव से पहले बीएमसी ने छोटे फ्लैट मालिकों को संपत्ति कर के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है. बजट में 500 वर्ग मीटर तक के ‘कार्पेट’ क्षेत्र के फ्लैटों के लिए संपत्ति कर में 100 प्रतिशत राहत की घोषणा की गई है. चहल ने कहा कि करीब 16,14,000 नागरिकों को 100 प्रतिशत संपत्ति कर की छूट का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, यहां जानें ताजा आंकड़े
Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख