BJP के घोषणापत्र पर उद्धव गुट की पहली प्रतिक्रिया, मणिपुर, लद्दाख और नौकरियों को लेकर पूछे ये सवाल
BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र पर शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान सामने आया है.
Uddhav Thackeray Faction on BJP Manifesto: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसे "संकल्प पत्र" का नाम दिया गया है. घोषणापत्र जारी करने के समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. बीजेपी के घोषणापत्र पर अब उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की प्रतिक्रिया
प्रियंका चतुर्वेदी ने 'X' पर पोस्ट करते हुए बीजेपी के घोषणापत्र पर निशाना साधा है. उद्धव गुट की सांसद चतुर्वेदी ने पूछा कि, बीजेपी का घोषणापत्र मणिपुर, लद्दाख, सीमा पर चीन की जमीन हड़पने पर लगाम, किसानों की आय दोगुनी हो रही है, महंगाई पर नियंत्रण, आय बढ़ रही है, नौकरियां पैदा करना आदि के बारे में क्या कहता है?
Does the manifesto say anything about
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) April 14, 2024
- Manipur?
- Ladakh?
- Controlling China’s land grab at the border?
- farmer incomes doubling ?
- controlling inflation?
- increasing incomes?
- creating jobs?
घोषणापत्र को जारी करने का कार्यक्रम बीजेपी मुख्यालय में आयोजित किया गया था. बीजेपी ने डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया है. घोषणापत्र में रोजगार के अवसर, महिला सशक्तिकरण और किसानों पर विशेष जोर दिया गया है. बीजेपी के घोषणापत्र में उद्यमिता पर भी ध्यान दिया गया है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, पूरा देश बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार कर रहा है. बीजेपी के घोषणा पत्र में रोजगार और उद्यमिता पर जोर दिया गया है. जनता को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलेगा. पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. जन औषधि योजना का विस्तार किया जाएगा.