Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी अलायंस महा विकास अघाड़ी ने कमर कस ली है. हालांकि, इस बार बीजेपी की उम्मीदें इस चुनाव से कुछ कम लग रही हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार करने का दावा करने वाली बीजेपी को महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा सीटें गंवानी पड़ी थीं. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने अपनी उम्मीदें कम कर ली हैं. 


दरअसल, मौजूदा समय में महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 106 सीटें हैं, लेकिन आगामी चुनाव में पार्टी ने अपना टारगेट इससे भी कम रखते हुए केवल 100 सीट पर सेट किया है. वहीं, अपनी अलायंस पार्टियों (एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) के साथ मिलकर बहुमत का 145 सीटों का आंकड़ा छूने की कोशिश करने का प्लान बनाया है.


बीजेपी ने क्यों रखा 100 सीटों का टारगेट?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये समझाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से 100 का आंकड़ा पार करना होगा. अगर ऐसा कर लेते हैं तो कोई भी बिना बीजेपी के सहयोग के सरकार नहीं बना पाएगा. 


महायुति की सफलता इस योजना पर निर्भर
बीजेपी नेता का मानना है कि लोकसभा चुनाव में भले ही महा विकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिली हों, लेकिन वोट शेयर का अंतर केवल 0.3 फीसदी था और वोटों का अंतर भी 2 लाख के करीब रहा था, जिसे आसानी से पार किया जा सकता है. महायुति को आगे बढ़ाने के लिए एकनाथ शिंदे सरकार की 'लाडकी बहीन योजना' ही अकेले काफी होगी.


देवेंद्र फडणवीस ने अपने पार्टी कार्कर्ताओं के साथ हुई बैठक में ये भी कहा कि बीजेपी ने 48 लोकसभा सीटों में से 45 जीतने का दावा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसलिए अब बड़े-बड़े अभियानों पर फोकस करने के बजाय ग्राउंड लेवल पर लोगों से व्यक्तिगत रूप से कनेक्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले छत्रपति संभाजी राजे और बच्चू कडू आएंगे साथ, MVA-NDA का समीकरण करेंगे खराब?