Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन से पहले मंत्री पद के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी और शिवसेना के संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. कोंकण से बीजेपी के नितेश राणे, रविंद्र चव्हाण, गणेश नाईक को मंत्री पद दिया जा सकता है. वहीं, मुंबई से बीजेपी के मंगलप्रभात लोढा, आशिष शेलार, राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर के नाम की चर्चा हो रही है. 


इसके साथ ही शिवसेना के 7 नेताओं के नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में है, इनमें पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे, दादा भुसे समेत कई और अहम नेताओं के नाम हैं. 


बीजेपी के संभावित मंत्री


कोकण 


रविंद्र चव्हाण 


नितेश राणे 


गणेश नाईक 


मुंबई 


मंगलप्रभात लोढा 


आशिष शेलार 


राहुल नार्वेकर 


अतुल भातखलकर 


पश्चिम महाराष्ट्र 


शिवेंद्रसिंहराजे भोसले 


गोपीचंद पडलकर 


माधुरी मिसाल


राधाकृष्ण विखे पाटील 


विदर्भ 


चंद्रशेखर बावनकुले 


संजय कुटे


उत्तर महाराष्ट्र 


गिरीश महाजन
जयकुमार रावल


मराठवाडा


पंकजा मुंडे
अतुल सावे


शिवसेना के संभावित मंत्री


एकनाथ शिंदे


दादा भुसे


शंभूराज देसाई


गुलाबराव पाटील


अर्जुन खोतकर


संजय राठोड


उदय सामंत


महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. नई सरकार के 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है. 


महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है. प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार (4 दिसंबर) को होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नाम साफ हो जाएगा. महायुति गठबंधन ने राज्य की कुल 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. शिंदे गुट की शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली है जबकि अजित पवार गुट की एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई हैं. 


ये भी पढ़ें:


अजित पवार दिल्ली में डटे, उधर छगन भुजबल ने कर डाली बड़ी डिमांड, शिंदे गुट की बढ़ाई टेंशन?