Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार और अगले साल होने वाले चुनावों से पहले शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी का एलान किया है. महाराष्ट्र में अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है और सहयोगी दलों में गतिरोध की स्थिति है. इसमें तीनों गठबंधन दलों ने चार-चार सदस्य होंगे. बीजेपी के एमएलसी प्रसाद लाड इस कमेटी के को-ऑर्डिनेटर होंगे. शिवसेना की तरफ से इस कमेटी में दादा भुसे, उदय सामंत, शंभुराज देसाई और राहुल शेवाले होंगे. एनसीपी की तरफ से छगन भुजबल, सुनील तटकरे, दिलीप वल्से पाटिल और धनंजय मुंड शामिल किए गए हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रशेखब बावनकुले इस कमेटी का हिस्सा होंगे.
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी मिलकर सरकार चला रही है. 2 जुलाई को एक चौंकाने वाले सियासी घटनाक्रम में अजित पवार अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. उनके साथ कुल नौ एनसीपी विधायकों ने महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार को महाराष्ट्र का दूसरा डिप्टी सीएम बनाया गया. देवेंद्र फडणवीस भी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं.
सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार और उनके विधायकों के विभागों का आवंटन नहीं हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार भी लंबे समय से अटका हुआ है. पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. लेकिन अब माना जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा और मंत्रियों को विभाग बांट दिए जाएंगे. एनसीपी मंत्रिमंडल में वित्त और जल संसाधन जैसे अहम मंत्रालय चाह रही है और समझा जाता है कि शिवसेना इसके खिलाफ है. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार ने कैबिनेट विस्तार से पहले बुधवार (12 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.