Nagpur Violence: 'हिंसा के पीछे के लोगों को ढूंढ...', चंद्रशेखर बावनकुले का नागपुर में हुए बवाल पर बड़ा बयान
Chandrashekhar Bawankule on Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सत्ता और विपक्ष का कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि शांति बनी रहे.

Nagpur Violence News: नागपुर हिंसा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ''नागपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पहले कभी नहीं देखी गई. जिस तरह से यह घटना हुई, यह स्पष्ट रूप से साजिश का मामला है.'' चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर के लोगों को शांत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
बावनकुले ने कहा कि इस घटना में 34 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 40-45 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. 4-5 नागरिक भी घायल हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी हिस्सों में शांति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह हिंसा कैसे शुरू हुई. स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन अभी नियंत्रण में है.
खंगाले जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि इस घटना के बारे में बात करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक किया जा रहा है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो. हम इस घटना के पीछे के लोगों को ढूंढ़ निकालेंगे.
विपक्ष से बावनकुले ने की यह अपील
उन्होंने कहा, ''मैं लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं. सभी समुदायों को ऐसी घटना के पीछे के लोगों को ढूंढना चाहिए. हमने सभी से कहा है कि वे ऐसे बयान न दें जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो. सत्ता पक्ष और विपक्ष का यह कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि माहौल शांत रहे. नागपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पहले कभी नहीं देखी गई जिस तरह से यह घटना हुई, यह स्पष्ट रूप से साजिश का मामला है.''
नागपुर में हिंसा तब भड़की जब औरंगजेब की कब्र विवाद में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि धर्मग्रंथ को जला दिया. गुस्से में लोग सड़क पर उतर आए . उन्होंने घरों और वाहनों पर हमला किया और यहां तक कि क्लिनिक को भी नहीं बख्शा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

