Sanjay Raut On BJP: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से वार पलटवार का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को जो नुकसान लोकसभा चुनाव में हुआ, वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार की वजह से हुआ है.


उन्होंने कहा, ''शिंदे को धनबल और पुलिसबल के कारण सात सीटें मिली हैं. बीजेपी को जो असली नुकसान हुआ, वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पार्टी तोड़ने के फैसले की वजह से हुआ है. 400 पार का नारा पीएम मोदी ने दिया था, उन्हें बोलिए, हिम्मत है? बोलिए कि 400 पार का नारा दिया और आप 300 भी क्रॉस नहीं कर सके.''






एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?


उद्धव ठाकरे गुट के नेता एकनाथ शिंदे के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. शिंदे ने मुंबई में कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की एक बैठक में मंगलवार (11 जून) को कहा, ‘‘(विपक्ष द्वारा) झूठी कहानी गढ़े जाने के कारण हमें कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ. हमें महाराष्ट्र में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. 400 पार (नारे) के कारण लोगों को लगा कि भविष्य में संविधान बदलने और आरक्षण हटाने जैसे मुद्दों पर कुछ गड़बड़ हो सकती है.’’


क्या रहा है परिणाम?


बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले 400 पार का नारा दिया था. हालांकि बीजेपी इससे काफी दूर रहे. उसे देशभर में 2019 के मुकाबले 63 सीटें का नुकसान हुआ है. बीजेपी को 240 सीटें मिली.


महाराष्ट्र में भी बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. पार्टी ने 9 सीटें जीती. वहीं बीजेपी गठबंधन में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 और एनसीपी को एक सीट मिली. वहीं विपक्षी गठबंधन कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना यूबीटी 30 सीटें जीतने में कामयाब रही.


शिंदे गुट ने उद्धव गुट के सांसदों पर डाला डोरा, मंत्री प्रतापराव जाधव ने दिए सियासी भूचाल के संकेत, क्या है दावा?