BMC Election 2022: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी आने वाले बीएमसी (BMC)चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) से गठबंधन नहीं करेगी. इसे लेकर उन्होंने कहा कि हालांकि इसे लेकर पार्टी में मतभेद है. जहां एक वर्ग का मानना है कि पार्टी को मनसे (MNS) के साथ गठबंधन करना चाहिए आने वाले चुनावों में शिव सेना के 25 से 30 सीटों पर वोट प्रतिशत बंट जाएगा.
वहीं दूसरे वर्ग का मानना है पार्टी को ये चुनाव अकेले ही लड़ने चाहिए. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में पाटिल ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी को कम से कम 117 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, कोरोना महामारी को निगम चुनावों को टालने के लिए बहाना नहीं हो सकती. आपको यहां बता दें कि चुनाव आयोग ने अभी आगामी बीएमसी चुनावों की तारीखों का एलान नहीं किया है.
इसे लेकर बीजेपी के नेता ने कहा, अभी इस समय हम सभी मौकों को तलाश रहे हैं. क्या बीजेपी को महाराष्ट्र में राज ठाकरे के नेतृत्व में एक और मोर्चा संभालना चाहिए? वर्तमान में मनसे की राजनीतिक गणना सर्वकालिक निचले स्तर पर है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज