Nawab Malik Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक गिरफ्तार, इस्तीफे की मांग को लेकर BJP कर रही प्रदर्शन
बीजेपी लगातार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रही है. इसी इस्तीफे को लेकर पुणे में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं
BJP Demanding the Resignation of NCP leader Nawab Malik: बीजेपी लगातार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रही है. इसी इस्तीफे को लेकर पुणे में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को ही कहा था कि यदि नवाब मलिक इस्तीफा नहीं देंगे तो बीजेपी इसे लेकर प्रदर्शन करेगी.
इस्तीफे की मांग को लेकर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए. हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. ऐसा नहीं करने पर हम विरोध करेंगे. ये कैसे सरकार चला रहे हैं? महाराष्ट्र के मंत्रियों पर लगे आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पढ़कर थक जाएंगे.''
Maharashtra | BJP workers hold a protest outside the Pune Municipal Corporation office, demanding the resignation of state minister and NCP leader Nawab Malik.
— ANI (@ANI) February 24, 2022
Malik has been remanded to ED custody till March 3, in a money laundering case. pic.twitter.com/gi3taBPns4
देवेंद्र फड़णवीस
इसे लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि एमवीए सरकार दाऊद जैसे देश के दुश्मनों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ''दाऊद जैसे देश के दुश्मन को मदद जिसके माध्यम से हुई उसको बचाने के लिए और उनका मंत्री पद बचाने के लिए पूरी सरकार (महाराष्ट्र सरकार) उनके पीछे खड़ी है, इसका देश को जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा. अगर राजनेता अंडरवर्ल्ड के सीधे संपर्क में होंगे तो ईडी को इस तरह की जांच करनी होगी. सभी राजनीतिक दलों को इसका समर्थन करना चाहिए. दाऊद इब्राहिम की आतंकी फंडिंग इस तरह के सौदों के जरिए भारत के अंदर की गई थी.''
शिव सेना नहीं लेगी इस्तीफा
नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर इसे लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''महाविकास सामने से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए अफजल खां की लड़ाई पीछे से चल रही है, जाने दो. अगर कोई मंत्री अंदर से धोखा खाकर खुश हो रहा है तो होने दो. नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. लड़ते रहो और जीतते रहो. कंस और रावण भी मारे गए. वही हिंदुत्व है. युद्ध अभी शुरू हुआ है. जय महाराष्ट्र.''
यह भी पढ़ें
Sameer Wankhede: जालसाजी मामले को लेकर पुलिस के सामने पेश हुए समीर वानखेड़े, आठ घंटे चली पूछताछ