Maharashtra Politics: MVA की रैली के बाद आयोजन स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र का किया छिड़काव, उद्धव गुट ने की निंदा
MVA Meeting: औरंगाबाद में MVA की रैली के बाद बीजेपी वर्कर्स ने उस जगह पर गौमूत्र का छिड़काव किया है. उद्धव गुट ने इसकी कड़ी निंदा की है.
Maharashtra BJP: बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दिन पहले हुई महाविकास आघाडी (एमवीए) की एक रैली स्थल पर सोमवार को गोमूत्र का छिड़काव किया. बीजेपी के पदाधिकारी सुहास दशरथे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से लड़ने की बात कहा करते थे, जबकि उद्धव ठाकरे ने यहां इन दोनों दलों (कांग्रेस और राकांपा) के समर्थन के साथ रैली की.
मैदान का शुद्धिकरण
उन्होंने दावा किया, ‘‘इसलिए, हमने मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान का शुद्धिकरण करने के लिए गोमूत्र का छिड़काव करने का फैसला किया.’’ वहीं, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी का यह कृत्य देश और इसके संविधान के खिलाफ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने इस कृत्य के लिए बीजेपी की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सार्वजनिक मैदान है और वहां कोई भी व्यक्ति रैली कर सकता है. बीजेपी रैली कर अपने विचार प्रकट कर सकती है.’’
कहां थे नाना पटोले?
रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी की रैली से महाराष्ट्र पीसीसी प्रमुख नाना पटोले की अनुपस्थिति ने एमवीए में दरार की अटकलों को हवा दी है. जहां कांग्रेस ने पटोले की अनुपस्थिति को तवज्जो नहीं दी, वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि एमवीए में सब ठीक नहीं है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा, “नाना पटोले सूरत जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां हमारी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के स्थानीय अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर की. इसलिए वह रैली में उपस्थित नहीं थे. ”इन खबरों का खंडन किया कि पटोले परेशान थे और जोर देकर कहा कि वह अगली एमवीए रैली में उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए मामले, एक मरीज की मौत