Nagpur Police Control: नागपुर पुलिस कंट्रोल को फोने कर एक अज्ञात शख्स ने मुंबई के बड़े नामी लोगों के घर बम धमाका करने की बात कही गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलर ने दावा किया की व्यापारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बंगले एंटीलिया (Antilia) में धमाका होगा. इसके अलावा कॉलर ने कहा की बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) के घर और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर भी धमाका होगा.


जांच में जुटी पुलिस
इस कॉल के बाद नागपुर पुलिस कंट्रोल ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी. मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने में जुटी हुई है. मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सहित उनके परिवार को सुरक्षा पहले से है लेकिन इस कॉल के बाद सुरक्षा की समीक्षा की गई है. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पुलिस लगातार गश्त लगा रही है.


मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई पुलिस ने जुहू, विले-पार्ले और गामदेवी में स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर दिया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में दो अभिनेताओं और उद्योगपतियों का आवास आता है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमें भी तीनों लोगों के परिसर के पास किसी संदिग्ध उद्देश्य की जांच कर सकती हैं. इस बीच, अधिकारियों ने कॉल करने वाले की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.


आपको बता दें, मुंबई पुलिस के पास इन दिनों कई धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कई धमकी भरे कॉल बाद में झूठ साबित हो जाते हैं. कल मुंबई पुलिस के पास एक धमकी भरा कॉल आया था जिसमें कॉलर ने कहा था की कुर्ला के पास अगले दस मिनट में धमाका होगा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. इस मामले में भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: संसद भवन के कार्यालय पर भी शिंदे गुट का कब्जा, हटाई गई उद्धव और आदित्य ठाकरे की तस्वीर