Maharashtra Fire: महाराष्ट्र फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, पांच लोग घायल, 10 लोग अंदर फंसे
Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 5 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है.
![Maharashtra Fire: महाराष्ट्र फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, पांच लोग घायल, 10 लोग अंदर फंसे Bluejet Healthcare Limited Maharashtra pharmaceutical factory fire news 5 people injured 10 people trapped inside in Raigarh Maharashtra Fire: महाराष्ट्र फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, पांच लोग घायल, 10 लोग अंदर फंसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/b44d927f6a9a35078f532c625617c4a91699005310502359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Pharma Factory Fire: महाराष्ट्र के महाड एमआईडीसी में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम 5 लोग घायल हो गए और 10 अन्य फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महाड एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ''सुबह करीब 11 बजे जोरदार धमाका हुआ और फिर ब्लूजेट हेल्थकेयर लिमिटेड (Bluejet Healthcare Limited) के कारखाने के परिसर से धुआं का गुब्बार उठता देखा गया.'' आग पर काबू पाने के लिए कम से कम चार दमकल गाड़ियां और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और कम से कम पांच घायल पीड़ितों को बाहर निकाला गया.
दस लोगों के फंसे होने की आशंका
अन्य 10 लोगों के अभी भी जलते हुए परिसर में फंसे होने की आशंका है, जहां शुक्रवार को चार दर्जन से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर थे, हालांकि नवी मुंबई में पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध गैस रिसाव के कारण विस्फोट और आग लग सकती है, जिससे अफरा-तफरी मच गई और आग की लपटें फैक्ट्री परिसर के भीतर अन्य इकाइयों में फैलने लगीं. पांच घायलों में से दो की हालत स्थिर है और तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, महाड ग्रामीण अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
रसायन से भरे ड्रमों में विस्फोट
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में आग सुबह लगी जिसके बाद परिसर में रखे रसायन से भरे ड्रमों में विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त फैक्टरी के अंदर कर्मी मौजूद थे. इनमें से पांच गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस और दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया, जो अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)