BMC Budget 2023: बीएमसी ने पेश किया 52,619 करोड़ का बजट, चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग ऐप और एयर प्यूरिफायर को लेकर की ये घोषणा
BMC Budget 2023 Announcement Live: आज बीएमसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इस बार पेश किया गया बजट 2022-23 के मुकाबले अधिक है.
BMC Budget 2023 Live: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार को 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार पेश किया गया बजट 2022-23 के मुकाबले 14.52 अधिक अधिक है. यह बजट बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के समक्ष पेश किया गया, जो स्थानीय निकाय के राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक हैं. बजट दस्तावेजों के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित इस बजट में 52,619.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो 2022-23 के बजटीय अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है.’’
यह 1985 के बाद पहली बार है, जब देश के सबसे अमीर नगर निकाय के प्रशासन ने किसी प्रशासक के समक्ष बजट पेश किया है, क्योंकि उसके पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त हो चुका है.
एयर प्यूरीफायर टावर को लेकर ये एलान
बीएमसी ने मुंबई के सभी सात नगरपालिका क्षेत्रों में प्रत्येक में दो एयर प्यूरीफायर टावर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही शहर के पांच भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पांच एयर प्यूरिफायर मशीनें लगाई जाएंगी. टावरों में धूल प्रदूषण को 45 फीसदी तक कम करने की क्षमता होगी और यह 1 किमी के दायरे के लिए प्रभावी होगा.प्रत्येक टावर पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
क्या है पार्किंग ऐप?
बीएमसी ने एक पार्किंग ऐप विकसित करने का निर्णय लिया है जिसके आधार पर सभी 32 नागरिक सार्वजनिक पार्किंग स्थल ऑफ स्ट्रीट पार्किंग और 91 ऑन स्ट्रीट पार्किंग को रेगुलेट किया जाएगा. ऐप नागरिकों को पार्किंग स्लॉट प्री-बुक करने में मदद करेगा.
सार्वजनिक परिवहन और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा
बीएमसी वाहनों का विद्युतीकरण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे का प्रावधान किया जायेगा. 3000 इलेक्ट्रिक बेस्ट बसें खरीदी जाएगी. पुराने बीएमसी डीजल/पेट्रोल वाहनों को सीएनजी वाहनों में बदला जायेगा. 258 जंक्शनों पर पूरी तरह अनुकूल यातायात नियंत्रण प्रणालियां पहले से ही स्थापित हैं. उन्हें नवीनतम तकनीकों में अपग्रेड किया जाना है और यातायात प्रवाह पर प्रभाव और प्रदूषण का अध्ययन किया जाएगा और शेष 395 जंक्शनों के लिए और विस्तार किया जाएगा.