BMC Election 2022: बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Dareka) ने मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव (BMC Election 2022) के लिए 'पोल खोल' कैंपेन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर प्रवीण दरेकर ने कहा कि 'पोल खोल' कैंपेन वैन हर गली में जाएगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना नगर पालिका के माध्यम से भ्रष्टाचार करती है. यही कारण है कि सड़कों पर कूड़ा-करकट, गड्ढे और पीने के पानी की समस्या अब भी बनी हुई है.
गौरतलब है कि बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव इस साल के मध्य में होने वाला है, जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में बीजेपी भी शिवसेना को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में पार्टी की तरफ से सोमवार से निकाय चुनाव के लिए पोल खोल अभियान की शुरुआत कर दी गई है. मुंबई भाजपा के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शहर में घूमकर शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी में भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है.
प्रवीण दरेकर ने क्यों दी आंदोलन करने की चेतावनी
बीजेपी के पोल खोल अभियान में 40 वाहन शामिल है, जिनके ऊपर स्क्रीन लगी हुई हैं. इससे पहले इन वाहनों को चेंबूर में पार्क किया गया था. यहां एक वाहन क्षतिग्रस्त हालत में मिला. इस पर बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने मीडिया को बताया था कि उन्हें शक है कि इस तोड़फोड़ के पीछे शिवसेना कार्यकर्ता हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस ने तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Mumbai News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया का शिवसेना पर पलटवार- जीवन में 57 पैसे का भी गबन नहीं किया