BMC Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब बीएमसी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना का अहम बयान सामने आया है. पार्टी के प्रवक्ता आनंद दूबे ने कहा है कि शिवसेना-यूबीटी अकेले बीएमसी चुनाव लड़ेगी. हालांकि, शिवसेना-यूबीटी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी का हिस्सा थी.
आनंद दूबे ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी पूरे महाराष्ट्र में अपने कार्यकर्ताओं से बात-चीत कर रही है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिकों का सुझाव और मांग है कि बीएमसी चुनाव में पार्टी अकेले मैदान में उतरे. शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि इसके पीछे दो बड़े कारण हैं.
इन दो कराणों से लिया अकेले लड़ने का फैसला
शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता ने कहा कि पहला कारण यह है कि अकेले चुनाव लड़ने से हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और दूसरा कि हमारे ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं की मांग है. इसलिए हम निश्चित तौर पर अकेले बीएमसी का चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि एमवीए के साथ विधानसभा चुनाव में शिवसेना-यूबीटी के 85 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. हालांकि, यहां एमवीए की तीनों ही पार्टियों शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था. तीनों को मिलाकर 50 से भी कम सीटों पर जीत मिली.
दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी-एसपी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. माना जा रहा है कि शिवसेना-यूबीटी के अलग होने के बाद कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. गौरलतब है कि जनवरी के आखिरी में मुंबई हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद बीएमसी का चुनाव करवाया जा सकता है. लेकिन, पार्टियां पहले से अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: कहां है मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड? उज्जैन से पोस्ट की फोटो, साथ थे पुलिसकर्मी