BMC Election: बीजेपी ने शुरू की 'पोल खोल' अभियान, शिवसेना पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप
BMC Election News: बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने मुंबई में 'पोल खोल वैन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, शिवसेना भ्रष्टाचार करती है, सड़कों पर कचरा और सड़क पर गड्ढे की समस्या समस्याएं अभी भी हैं
Mumbai News: बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 'पोल खोल' अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दारेकर ने मुंबई में 'पोल खोल वैन का उद्घाटन करते हुए कहा, "शिवसेना नगर पालिका के माध्यम से भ्रष्टाचार करती है. सड़कों पर कचरा, सड़क पर गड्ढे और पीने के पानी की समस्या जैसी समस्याएं अभी भी हैं.
बीजेपी ने सोमवार को इस साल के मध्य में होने वाले निकाय चिनाव के लिए पोल खोल अभियान की शुरुआत कर दी. बीजेपी बीएमसी निकाय चुनाव की तौयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के 'पोल खोल' अभियान को झटका लगा है. इस अभियान का हिस्सा रहे वाहन सोमवार को चेंबूर में क्षतिग्रस्त मिला है. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता ने दी. बीजेपी अभियान में 40 वाहन शामिल किए थे, इन वाहनों के ऊपर स्क्रीन लगी हुई है.
Mumbai, Maharashtra | BJP leader Pravin Darekar flags off 'pol khol' campaign van for BMC elections
— ANI (@ANI) April 19, 2022
It will go to every street. Shiv Sena does corruption through Municipality. Problems like garbage on roads, potholes, and drinking water problems are still there, he says pic.twitter.com/NfCXqF6NuX
यह भी पढ़ें: Mumbai News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया का शिवसेना पर पलटवार- जीवन में 57 पैसे का भी गबन नहीं किया
मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शहर में घूमकर शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी में भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा था. इसके बाद अभियान में शामिल एक वाहन चेंबूर में पार्क किया गया था. हालांकि मंगलवार सुबह 11 बजे अभियान को हरी झंडी दिखाई गई.
दारेकर दारेकर ने मीडिया को इस बारे में बताया कि उन्हें शक है कि इस तोड़फोड़ के पीछे शिवसेना कार्यकर्ता हो सकते हैं. दारेकर ने कहा, अगर पुलिस ने तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम आंदोलन करेंगे. लाड के एक सहयोगी ने कहा, जब हम मंगलवार को मौके पर पहुंचे, तो हमने देखा कि वाहन की विंडशील्ड रातभर में तोड़ी गई. यह हमारे अभियान को प्रभावित करने की जानबूझकर कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शिवसेना सांसद संजय राउत का भाजपा पर निशाना, कहा- चुनाव जीतने के लिए कराए जा रहे दंगे