Iqbal Singh Chahal News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले चुनाव आयोग (EC) ने बड़ा एक्शन लिया है. BMC कमिश्नर इकबाल चहल को हटाया गया है. इकबाल सिंह चहल महाराष्ट्र कैडर के 1989 बैच के प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी हैं. अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 18 मार्च को बृहन्मुंबई नगर (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिया है. इस आदेश में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने तीन साल पूरे कर लिए हैं या अपने गृह जिलों में हैं.
वह चार साल तक ठाणे के कलेक्टर और चार साल तक औरंगाबाद (Aurangabad) के कलेक्टर, राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त और म्हाडा के प्रबंध निदेशक रहे हैं. चहल को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के सम्मान में, 2021 में न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. चुनौतियों के बावजूद, इकबाल सिंह चहल के नेतृत्व ने मुंबई में महामारी के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें प्रशंसा मिली.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिवों को भी हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: AIMIM Candidate List: असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की इस लोकसभा सीट पर उतारा उम्मीदवार, इस नेता का है नाम