Maharashtra: शिवसेना और भाजपा के बीच जारी वाकयुद्ध के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने पॉश इलाके जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है.


‘आदिश’ नामक यह बंगला मुम्बई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र के पश्चिमी सिविक वार्ड में है. बृहस्पतिवार को बीएमसी के सहायक अभियंता (भवन एवं फैक्टरियां) ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया. वैसे तो नोटिस पर किसी का नाम नहीं है लेकिन बीएमसी सूत्रों ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगर पालिका ऐसा नोटिस जारी करती है.


नोटिस में कहा गया है कि बीएमसी अधिकारी ‘‘सहायकों या कर्मियों के साथ 18 फरवरी को या उसके बाद किसी दिन जुहू के सीटीएस नं 997 और 997 ए पर स्थित आदिश बंगाला परिसर में पहुंचेंगे.’’ सूत्रों के अनुसार इस बीच, शिवसेना द्वारा शासित बीएमसी की एक टीम शुक्रवार शाम को मौके पर गयी थी लेकिन बिना किसी कार्रवाई के वह लौट आयी क्योंकि राणे परिवार का कोई सदस्य बंगले पर मौजूद नहीं था.


महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि सभी जरूरी जानकारी होने के बाद ही वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करेंगी. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना और भाजपा के नेता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं.


ईडी भेजेगी मातोश्री के लोगों को नोटिस


 केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘‘पता’’ चला है कि उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के ‘‘चार लोगों’’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस तैयार है. राणे ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे पता चला है कि मातोश्री के चार लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा सदस्य विनायक राउत के लिए यह खास खबर है. एक बार ऐसा हो गया तो वह और उनके बॉस कहां भागेंगे?’’


यह भी पढ़ें


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: शिवाजी के नाम से भी डरते थे मुगल, गोरिल्ला वॉर की नीति से कर दिया था सबको हैरान


Indian Railway Fare: मुंबईवालों के लिए खुशखबरी! लोकल ट्रेन की टिकट जल्द होंगी सस्ती, जानें क्या है सरकार का प्रस्ताव


Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार