BMC Budget 2022: मुंबई की बीएमसी कल यानी गुरुवार को बजट पेश करने वाली है. इसे लेकर मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि बीएमसी कल अपना बजट पेश करेगी और यह लोगों का बजट होगा. उन्होंने कहा, ''बीएमसी कल अपना बजट पेश करेगी. शिव सेना चुनावों के चलते जुमले का बजट पेश नहीं करेगी. बल्कि हम लोगों का बजट पेश करेंगे. शिव सेना पूरी तरह से आने वाले बीएमसी चुनावों के लिए तैयार है और इस बार भी हम जीत दर्ज करेंगे.''






वहीं, यूनियन बजट को लेकर शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस बजट से मध्यम वर्ग और गरीबों को क्या मिला है? बजट भ्रामक है, एक 'जुमला', 'गोलमाल', और एक टाइम-पास. फ्लॉप फिल्म है.


यहां आपको बता दें कि बीएमसी देश की सबसे अमीर नगरपालिका है. बीते वित्त वर्ष 2021-22 में बीएमसी ने कुल 39 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. जो कि बीते वर्ष से 16 प्रतिशत ज्यादा था. यह बीएमसी का अब तक सबसे ज्यादा फंड वाला बजट था. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-20 में बीएमसी ने 33 हजार करोड़ का बजट पेश किया था.


यह भी पढ़ें


Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका